सभी अभिभावकों को सादर नमस्कार!
आप सभी जानते हैं कि इस समय समूचा विश्व एक संकट भरे दौर से गुजर रहा है। यह हमारा कर्तव्य है कि इस वैश्विक बिमारी से लड़ने के लिए हम सभी घर पर रहें। लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है। बच्चों के लिए यह एक अवसर है कि वो अपनी पढ़ाई को सुचारू जारी रखने के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म का उपयोग करें। यह समय की भी मांग है।
इसी संदर्भ में NPS (नेशनल पब्लिक स्कूल) ने भी विगत 15 दिनों से online classes कर दी हैं जिसे "विद्या सेतु" का नाम दिया गया है। स्कूल के सभी शिक्षक इस "विद्या सेतु " के माध्यम से विद्यार्थियों की कक्षाएं चला रहे हैं। साथ ही साथ विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार भी कर रहे हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चों को "विद्या सेतु" से जोड़ें और उन्हें एक नये तरीके से पढ़ने का सुअवसर प्रदान करें।
यह उनके भविष्य में बहुत उपयोगी एवं सहायक होगा।
सभी जानकारी आप school website www.npshanumangarh.org से प्राप्त कर सकते हैं।
धन्यवाद
संगीत भारद्वाज
प्रिंसिपल
एन. पी. एस. हनुमानगढ़
01552-260683
principalnpshmh@gmail.com
Copyright © 2014 NATIONAL PUBLIC SENIOR SECONDARY SCHOOL. All Rights Reserved | Privacy Policy